चान्दन: असूढा गांव: ज़मीन कब्ज़े का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मां-बेटी से की मारपीट
Chanan, Banka | Nov 5, 2025 असूढा गांव में जमीन कब्जे का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मां बेटी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी दोनों का इलाज बुधवार दोपहर करीब 3 बजे कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर पीड़िता ने गांव के ही रामचंद्र सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है।