हनुमानगढ़: जिले में डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सीमा पर स्थापित किए जाएंगे चेक पोस्ट, बनाया जाएगा अलग से नियंत्रण कक्ष
जिले में डीएपी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से एसपी को पत्र लिखा गया है। रबी फसलों की बिजाई के दौरान डीएपी खाद का पंजाब हरियाणा में परिगमन होने की आशंका है, इसलिए कृषि विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किये जाएंगे।