तरबगंज: नवाबगंज के होलापुर काजी में दलित ठेले वाले की चने खरीदने को लेकर पिटाई, SC/ST सहित विभिन्न धाराओं में 3 नामजद
नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी दलित ठेला दुकानदार पिंकु की पिटाई मामले में पुलिस ने एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में होलापुर काजी निवासी राहुल, जनकू और निबरू पर केस दर्ज किया है। पीड़ित पिंकू के अनुसार वह ठेले पर भूना चना बेचने के लिए होलापुर काजी गांव गया था जहां आरोपियों ने पांच रुपए का भूना चना देने को कहा तो दुकानदार ने मना कर दिया।