शिवपुरी नगर: शिवपुरी में सजी आतिशबाजी की मंडी, दो गोदाम सील होने से बढ़े दाम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भरे सैंपल
दीपावली पर्व को लेकर शिवपुरी में आतिशबाजी का बाजार सज गया है। गांधी पार्क और हुसैन टेकरी मैदान पर इस बार बड़ी संख्या में आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई हैं। गांधी पार्क में करीब 135 और हुसैन टेकरी पर 18दुकानें स्थापित की गई हैं।दोनों ही स्थानों पर सुबह से ही आतिशबाजी की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।नपा ने यहां फायर बिग्रेड सहित सुरक्षा के व्यवस्था की।