मुरैना नगर: मध्य प्रदेश शासन लिखी गाड़ी में शराब तस्कर, कोतवाली पुलिस ने किया चौंकाने वाला पर्दाफाश, सीएसपी ने दी जानकारी
मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का मामला पकड़ा।संजय कॉलोनी में एक व्हाइट बोलेरो,जिस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा था और सफेद पर्दे लगे थे,शराब ले जाते देखी गई।तस्कर भाग गए,लेकिन 12 पेटी अवैध शराब,बोलेरो और एक बाइक जब्त हुई। कीमत ₹6,55,680 बताई गई।CSP ने बताया की गाड़ी के नंबर से मालिक की पहचान की जा रही है और जांच जारी है ओर आरोपियों क़ो पकड़ा जायेगा