रायपुर कर्चुलियान: रीवा: कचरा प्लांट से निकल रहा ज़हर, रायपुर कर्चुलियान तहसील के पहाड़िया ग्राम के लोग परेशान
रीवा के पहाड़िया में कचरा प्लांट अब बन गया है ग्रामीणों और शासकीय गौशाला के लिए बड़ा खतरा। प्लांट और गौशाला की दूरी मात्र 50 मीटर काले पानी और प्रदूषण से अब तक 108 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है। और गांव के हालात इतने खराब हैं कि प्लांट में केवल रीवा, सीधे और मैहर जिलों का कचरा फेंकने का अनुबंध होने के बावजूद यूपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से भी अवैध कचरा