ऊना: बसाल में खड़ी कार को लगाई आग, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बसाल में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार्किंग में खड़ी कार को आग के हवाले कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आगजनी की इस घटना में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने अरनियाला निवासी राकेश कुमार शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को मामले की पुष्टि एएसपी संजीव भाटीया ने की है।