उन्नाव: उन्नाव के करोवन निवासी युवक को उसके भाई ने जिला अस्पताल में पीटा
Unnao, Unnao | Jan 13, 2026 उन्नाव करोवन निवासी युवक को उसके भाई ने पीटा जिला अस्पताल में भर्ती उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करोवन निवासी युवक का है जिसको आज दिन मंगलवार को समय करीब 2 बजे जिला अस्पताल एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया बता दे कि घायल युवक ने जानकारी दी और बताया कि जमीन और पैसे को लेकर उसके सगे भाई ने उस पर आग से जलती हुई लकड़ी से उस पर हमला किया।