गोविंदपुर: बड़ा पिछड़ी पंचायत में अवैध कोयले का कारोबार, मुखिया पति ने प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल
इन दिनों बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछड़ी पंचायत में कोयला माफियाओं के दबंगई से दिन के उजाले में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है. इस पर पिछले कई दिनों से मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही है वावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सो हुए हैं. शनिवार की दोपहर 1 बजे पंचायत के मुखिया पति आशुतोष रजक ने मीडिया को जानकारी दी।