सरैयाहाट: हंसडीहा पुलिस ने न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने पर फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सरैयाहाट/हंसडीहा पुलिस फरार वारंटी रामदास मरांडी ग्राम लतबेरवा थाना हंसडीहा जिला दुमका को रविवार 1:00 पीएम को लटके हुआ गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेजा गया। जानकारी के अनुसार आरोपी के पुत्रवधु ने आरैपी रामदास मरांडी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत न्यायालय में पीसीआर केस नंबर 978/17 के सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज कराया गया था।