गिरिडीह: अधिवक्ता से मारपीट के मामले में बार एसोसिएशन के महासचिव ने कोर्ट परिसर में की प्रेस वार्ता
अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के साथ बीते दिन हुए मारपीट को लेकर मंगलवार को 11 बजे सिविल कोर्ट परिसर के बार लाइब्रेरी में बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नू कांत ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। प्रियांशु शेखर के साथ मारपीट कर फरार टोटो चालकों को अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया जा सका है।