पडरौना: कुशीनगर के पड़रौना शहर के पेट्रोल पंपों पर मूलभूत सुविधाओं का टोटा, उपभोक्ता बेहाल, जिम्मेदार बेखबर
कुशीनगर के पड़रौना नगर में उपभोक्ताओं की सुविधा का हाल बदहाल है।लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर न हवा की सुविधा है, न शुद्ध पेयजल,न सही शौचालय,न फर्स्ट एड बॉक्स और न ही फोन की व्यवस्था। एक वाहन स्वामी ने अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने के बाद हवा भरवाने की मांग की, लेकिन सुविधा न मिलने पर उन्होंने शहर के 3 अन्य सुभाष चौक, रामकोला रोड़,छावनी,सोहरौना कही भी हवा नहीं मिला