जौरा: जौरा थाना क्षेत्र में तीन नामजद बदमाशों ने एक युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल
Joura, Morena | Oct 8, 2025 जौरा थाना क्षेत्र में गांधी पार्क के पास तीन नाम जाद बदमाशों ने एक युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट। युवक को आई गंभीर चोट जानकारी के अनुसार बता दे की तीन नाम जाद बदमाश बाइक से आए और एक युवक के साथ हॉकी और रोल से बेरहमी से मारपीट की जिससे युवक को गंभीर चोट आने के कारण युवक ने जौरा थाने में कराया मामला दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी।