हमीरपुर: हमीरपुर शहर में रात के समय दुकान से चोरी की कोशिश कर रहा युवक, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हरकत
हमीरपुर शहर की ही एक दुकान से रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते हुए युवक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह दुकान के आगे खड़ा रहा और इसने यहां पर सीसीटीवी कैमरे की तार को भी उखाड़ दिया। यहां पर ही आकर इसने कपड़े बदले और बाद में अन्य जगहों पर चला गया। काफी देर तक यह दुकान के आगे ही रहा और यहां पर अवांछनीय गतिविधियों को अंजाम देता रहा।