जगन्नाथपुर: फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के बड़ालुंती गांव में सोहराय बंदना पर्व के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद लौट रहे एक युवक की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई।यह सनसनीखेज घटना गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे की है। मृतक की पहचान सोमनाथ हेम्ब्रम उर्फ धोनी हेम्ब्रम, निवासी छोटारायकमन गांव के रूप में हुई है।