कहरा: चुनाव और त्योहार छोड़ पलायन कर रहे मजदूरों का सहरसा जंक्शन पर दिखा जत्था, सुनाया अपना दुख
Kahara, Saharsa | Oct 18, 2025 सहरसा जंक्शन पर आधी रात को मजदूरों के एक जत्थे को देखा गया, जो अपने परिवार और पेट पर जुर्माने के लिए दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे है मजदूरों की यह व्यथा उस दर्द को बयान करती है जो बिहार में रोजगार की कमी और मजबूरी के चलते उन्हें अपने घर-परिवार और त्योहारों को छोड़ बाहर जाने पर मजबूर करती है,