लालगंज थाना क्षेत्र के चाकसाले निवासी रिंकू देवी ने लालगंज थाना पर मंगलवार को आवेदन देते हुए बताई कि वह अपने घर के निकट कुछ कार्य कर रही थी इसी दौरान परोस के ध्रुव शाह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपने छत से ईट तथा रोड़ा फेंकने लगे। जिसमें से एक ईंट की टुकड़ा पीड़िता के सर पर जा लगी जिससे पीड़िता का सर फट गई। वही उक्त सभी आरोपित अपने छत से नीचे