इंदौरा: सनोर पुल पर बाइक स्किड होने से चालक गिरा पुल के नीचे, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल, फोटो वायरल
Indora, Kangra | Oct 18, 2025 शनिवार शाम. करीब 6 बजे कुछ फोटो वायरल हो रही है. जिनमे कुछ लोग एक व्यक्ति को चेयरमेन पर बिठाकर के ले जा रहे हैं. उक्त फोटो वारे जब शाम करीब साढे 6 बजे मिडिया द्वारा सूत्रों से जानकारी प्राप्त क़ी गईं तो पता.. एक अनजान व्यक्ति पुल पर बाईक स्किट होने कारण नीचे गिर गया था.. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया है.