मुशहरी: डॉ. ममता रानी ने कहा, जिसके शासनकाल में चंपा विश्वास शिल्पी गौतम कांड हुआ, वो जंगल राज की बात कर रहे
भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर ममता रानी ने विपक्ष और राजा द्वारा नित छात्र की मौत प्रकरण में बताएं कि पुलिस प्रशासन जांच कर रही है सरकार हर पलों पर उसे जांच करवा रहे हैं लेकिन विपक्ष या आरजेडी जो बातें बोल रहे हैं उनके राज में चंपा विश्वास कांड हुआ शिल्पी गौतम कांड हुआ महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी पुरुष भी निकलने में डरते थे