सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत रेत खदानों वाली संचालित रास्ता को कराया जाएगा बंद करने का दिया आश्वासन थाना प्रभारी मड़वास के द्वारा सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद जहां कल के हादसे को देखते हुए जहां 15 वर्षीय नाबालिक आदिवासी बच्चों की मौत हो गई है ग्रामीण एकजुट होकर रास्ता बंद करने की मांग थाना प्रभारी मड़वास से जहां मंगलवार 1:बजे रेत खदान पहुंच कर किया निरीक्षण।