बुलंदशहर: गैंगरेप पीड़िता ने खींचतान के बीच DIG की कार तक पहुंचकर सुनाई आपबीती #Bulandshahr #UPPolice #GangrapeCase
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गैंगरेप पीड़िता को DIG कलानिधि नैथानी तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की गई। लोकल पुलिस ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन खींचतान के बीच युवती किसी तरह DIG की कार तक पहुंची और बताया कि गैंगरेप के दो आरोपी अब तक फरार हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। DIG ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। #gbntoday #Bulandshahr #UPPolice #GangrapeCase #JusticeForVictim #DIGKalanidhiNaithani #UttarPradeshNews #LawAndOrder #CrimeNews #UPNews #BreakingNews