भिंड: चतुर्वेदी नगर में दीवार गिरने से मजदूर घायल
Bhind, Bhind | Sep 30, 2025 शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चतुर्वेदी नगर में दीबाल गिरने से मजदूर घायल हो गया।दरअसल मंगलबार की रोज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिंट पर बलराम नामक मजदूर मकान निर्माण कार्य चतुर्वेदी नगर में कर रहा था तभी अचानक दीबाल गिर पड़ी जिससे दीबाल के मलबे में दबकर बलराम नामक मजूदर घायल हो गया।घायल बलराम नामक मजदूर को मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल म