मनेर: मनेर के ई-किसान भवन में बीज वितरण के दौरान किसानों का हंगामा, पुलिस ने शांत कराया
Maner, Patna | Nov 10, 2025 मनेर प्रखंड कार्यालय के परिसर में स्थित ई किसान भवन में बीज वितरण कार्य पंचायत स्तर पर क्रमवार शुरू कराया गया। इसके बावजूद काफी भीड़ होने के कारण लोगों ने जमकर हो हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करते हुए बीज वितरण का कार्य शुरू कराया। मामला सोमवार की दोपहर 12:45 के करीब की है।