नारनौल: गांव मंडलाना में रंजिश के चलते मकान पर हवाई फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद
आपसी रंजिश के चलते गांव मंडलाना में मकान पर हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भी गांव मंडलाना निवासी के रूप में ही पुलिस द्वारा की गई है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। जिसे नारनौल सदर थाना पुलिस की टीम ने सिंघाना रोड से गिरफ्तार किया है।