उज्जैन ग्रामीण: फ्रीगंज में कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने 'आई लव मोहम्मद' के बैनर का समर्थन किया
शनिवार 3:00 के लगभग नूरी खान ने कहा कि ये जो देश है, ये विभिन्न धर्म का पालन करने वाला देश है। यह जो संविधान है, इसने हर व्यक्ति को अपनी हिसाब से धर्म का पालन करने की आजादी दी है। तो अगर कोई आई लव मोहम्मद कहता है, तो वह कोई अपराध नहीं है। वह अपने धर्म और अपने मोहम्मद के प्रति अपनी आस्था है, मैं भी 100 बार डंकी की चोट पर कहूंगी कि आई लव मोहम्मद