राघोपुर: निर्मली नगर पंचायत: कन्या मध्य विद्यालय का द्वार 9:44 तक बंद, बच्चे सड़क पर खड़े रहे, अभिभावकों में आक्रोश
निर्मली नगर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय का मुख्य द्वार शनिवार की सुबह 9:44 बजे तक बंद था। स्कूल का गेट रहने के कारण स्कूली बच्चे सड़क पर खड़े रहे। निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय के गेट का ताला शनिवार को विलंब से खुला। जिससे अभिभावक आक्रोशित हो गए। गुस्साए अभिभावक स्कूल गेट पर पहुंच कर एचएम के खिलाफ विरोध जताया। बताया जाता है कि निर्धार