बज्जू: बज्जू के बीकमपुर में जिला कलेक्टर नम्रता ने जनसुनवाई की, स्कूल में अव्यवस्था पाए जाने पर संस्था प्रधान को चार्टशीट दी
Bajju, Bikaner | Oct 29, 2025 जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बज्जू तहसील की ग्राम पंचायत बीकमपुर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आई एक-एक परिवेदना का जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को टाइम बाउंड निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि समस्या का अगर टाइम बाउंड निस्तारण ना हो तो इसकी जानकारी दें ।जनसुनवाई में पानी, बिजली, साफ सफाई के निर्देश दिए।