ओट: मंडी-बजौरा सड़क पर एक गाड़ी पलटी, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया
Aut, Mandi | Nov 26, 2025 मंडी-बजौरा सड़क पर डीकेएस प्लांट के पास एक पराल से भरी गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से लम्बा जाम लग गया जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है सड़क की माली हालत से यह हादसा पेस आया है। लोगों ने कहा कि उस सड़क पर विभाग जल्द से जल्द मुरमत का कार्य शुरू करें ताकि उस तरह से हादसे दोबारा पेस न आएं।