कोडिन कफ सिरप तस्करी के एक बड़े मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 896/25 के तहत की जा रही जांच के दौरान मनी ट्रेल और कफ सिरप मूवमेंट की गहन पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि झारखंड की शैली ट्रेडर्स से कोडिन कफ सिरप का फर्जी मूवमेंट दिखाया गया था।