इस बारे में जानकारी देते हुए PRO नेबताया कि थाना अलेवा में सुचना प्राप्त हुई कि गांव दुडाना में घरेलू खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के दौरान भतीजे ने अपने चाचा पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही थाना अलेवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा आरोपी अजय पुत्र राजसिंह वासी दुडाना के खिलाफ थाना अलेवा में 16.01.2023 को विभिन्न धाराओ