फतुहा बाजार में भटकती एक बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों ने फतुहा थाना पहुंचा दिया है। महिला इस कड़ाके की ठंड में भी कोई गरम कपड़ा पहने हुई नहीं है। महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताई कि मेरा बेटा बैंक में काम करता है।उसका नाम राजन्त कुमार है। दूसरी बेटी का नाम कारू बता रही है। अपना घर रुकनपुरा और अपना नाम सुमित्रा देवी बता रही है। पुलिस परिजन का पता लगा रही है।