कोल: सासनीगेट पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, कब्ज़े से रुपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद
Koil, Aligarh | Nov 4, 2025 थाना सासनीगेट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 555/25 धारा 305/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.सतेन्द्र पुत्र सुमेर सिंह निवासी गढ़ी की सराय थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ़, 2.पुनीत पुत्र राजू निवासी सराय वृन्दावन थाना सासनीगेट जनपद अलीगढ़ को मय चोरी के सामान की ब्रिक्री से प्राप्त 1530/- रुपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित मथुरा रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे।