अरियरी: लटकाना गांव में जमीन से मिलीं दो दुर्लभ मूर्तियां, ग्रामीणों में खुशी की लहर
अरियरी प्रखंड के लटकाना गांव में मंगलवार 3:00 बजे खुदाई के दौरान दो दुर्लभ मूर्तियाँ मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण राजकुमार मांझी अपने घर में खुदाई कर रहे थे, तभी जमीन के नीचे से दुर्गा माता और ब्रह्मा जी की छोटी-छोटी मूर्तियाँ निकलीं। खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और पूजा-अर्चना शुरू हो गई। मूर्तियाँ अत्यंत आकर्षक हैं।