ग्रामीण मेवाराम का कहना है कि रविवार सुबह करीब 6 बजे वह लघु शंका करने के लिए घर के बाहर निकला कि इस दौरान दौड़ता हुआ कुत्ता आया और उसे बुरी तरह काट लिया। कुत्ता मेवाराम का कान काट कर ले गया। इसके बाद कुत्ते ने रास्ते से होकर गुजर रहे नौबाहर, ताराचंद, नैनसुख जोगिंदर, शिवानी व रजनी को काट लिया। गांव में अफरातफरी मच गई।