अतरी: टेउसा बाजार में घंटों लगा जाम, डीएसपी ने सीओ और थाना अध्यक्ष की लापरवाही को बताया कारण
अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार में जाम की समस्या आम हो गई है। हर दिन बाजार में घंटों जाम लगा रहता है। लेकिन इस ओर पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जाम का मुख्य कारण सड़कों पर अतिक्रमण कर दूकान लगाना और बीच रास्ते पर ऑटो खड़ा करना है। जाम इतनी भयानक होती है कि पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो जाता है। जाम में हर दिन स्कूली बच्चों को भो 1 से 2 घंटा