भिंड में शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक संघ द्वारा मंगलवार को लगभग 2:00 बजे विजय समारोह एवं रज कलश यात्रा का का आयोजन किया गया।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदोरिया ने सहभागिता की। और कहा कि यह आयोजन राष्ट्रभक्ति सौर और बलिदान की अमर कथाओं को स्मरण करने वाला गौरवपूर्ण छड है।