तालेड़ा: बूंदी मंडी में धान की बंपर आवक, दो दिन में पहुंची 80 हजार बोरियां, दामों में गिरावट से किसान परेशान
Talera, Bundi | Oct 14, 2025 जिले की कुंवारती कृषि उपज मंडी नई उपज से महक रही है. इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन में ही 80 हजार से एक लाख धान की बोरियां मंडी पहुंच चुकी है. मंडी के सभी सात प्लेटफार्म पर धान के ढेर लगे हैं. उधर, खेतों में कंबाइन मशीनों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है. श्रमिकों की कमी के चलते अधिकांश किसान मशीनों के जरिए उपज निकलवा रहे हैं. हालांकि इसमें चारे का नुकसान होता है.