पदमपुर के 30 एलएलपी गांव में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला सूचना मिलने पर घमुडवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कब्जे में लिया गया। घमुडवाड़ी थाना प्रभारी ने बुधवार को सुबह 10:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को करीब 10:00 बजे किसान के खेत में हवाई जहाज की आकृति का गुब्बारा मिला जिस पर PI लिखा हुआ है।पुलिस ने गुब्बारा कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू।