हसनपुर: श्री राम-सीता स्वयंवर एवं कन्यादान लीला का भव्य मंचन, भक्त हुए भाव-विभोर
अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में स्थित शिवाला मंदिर के समीप श्री शिव महामंडल रामलीला समिति परिसर में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान, बीती रात प्रभु श्री राम और माता जानकी के स्वयंवर और कन्यादान की मनमोहक लीला का मंचन किया गया। इस दिव्य दृश्य को देखकर उपस्थित सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे।