चास: बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में लूट, 6 लुटेरे पटना से गिरफ्तार
Chas, Bokaro | Jun 24, 2025 बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स दुकान से लूटकांड के 6 लुटेरा बिहार के पटना से गिरफ्तार की गई है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि करोड़ों रुपये के गहने लुटने वाले लूटेरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को पटना एसटीएफ ने पटना से सभी 6 लूटेरों को कार के साथ गिरफ्तार किया है।सभी आरोपी बिहार के रहनेवाले है।