गायघाट: गायघाट प्रखंड की 12 पंचायतों में जलजमाव से बढ़ी समस्या, खेतों में लगी फसलें सड़ने से आ रही दुर्गंध
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के करीब 12 पंचायतों में पिछले दस दिनों से बाढ़ का पानी जमा हुआ है। इस मामले को लेकर किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे में शिकायत किया है। पानी सड़ने के कारण जमालपुर कोदई, कांटा पीरौंछा दक्षिणी व उत्तरी, कमरथु, जारंग पूर्वी व पश्चिमी, जांता तथा लक्ष्मण नगर