बारां: चौरासी धीवर माली समाज पंचायत की बैठक समाज के मंदिर पर संपन्न हुई, नरेंद्र सुमन को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया
Baran, Baran | Oct 5, 2025 चौरासी धीवर माली समाज पंचायत की बैठक रविवार को सायं 5 बजे के करीब तालाबपाडा स्थित चौरासी धीवर माली समाज पंचायत मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व नवयुवक के चुनाव हुए। जिसमें सर्वसहमति से नरेंद्र सुमन को अध्यक्ष बनाया गया।