ग्वालियर गिर्द: सिख संगत ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, ‘दाटाबंदी छोड़ द्वार’ नाम की घोषणा की मांग
ग्वालियर में सिख संगत ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पुरानी छावनी स्थित मुख्य द्वार का नाम ‘दाटाबंदी छोड़ द्वार’ घोषित करने की मांग की है। संगत ने 21 सितंबर तक कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।