बसंतपुर: छातापुर विधानसभा: भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह ने नामांकन के बाद जनसभा को किया संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गुरुवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने बीरपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.