मंडी: कॉलेज भवन निर्माण को लेकर गाड़ागुसैणी में उपवास पर बैठे छात्र-छात्राएं, एसएफआई ने भरी हुंकार
Mandi, Mandi | Oct 30, 2025 राजकीय महाविद्यालय गाड़ागुसैणी एसएफआई इकाई अध्यक्ष डोला सिंह ने मंडी जिला के गाड़ागुसैणी में वीरवार शाम करीब 4 बजे कहा कि एसएफआई,नौजवान सभा,किसान और बागवानों ने महाविद्यालय के भवन निर्माण मांग को लेकर सामूहिक उपवास किया है। अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र की जनता छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है। कॉलेज की कक्षाएं स्कूल के भवन में लगना एक शर्मनाक बात है।