खंडवा नगर: पूर्व निर्माण चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और सामाजिक संगठनों ने लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय दुकानदारों से की खरीदी, दिया संदेश
खण्डवा।पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स व केडीएम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर की लायन्स क्लब खण्डवा, रोटरी क्लब खण्डवा निमाड़,जेसीआई व सामाजिक संगठनों द्वारा "आनलाइन नहीं पड़ोसी व स्थानीय दुकान ही सही" इस बात का संदेश देने हेतु स्थानीय व छोटे व्यापारियों से खरीदी कर जागरूकता सन्देश दिया।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि पूर्व निमाड़ च