धमतरी: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने एसआईआर को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों की ली वर्चुअल बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपादित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशिक्षण एवं तैयारी का कार्य निरंतर जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, एआरओ एवं ईआरओ की वर्चुअल बैठक ली।