दिल्ली कैंटोनमेंट: नारायणा: घरों में सेंधमारी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का लैपटॉप और ताला तोड़ने का औजार बरामद
घरों में सेंधमारी की वारदात करने वाले गैंग के तीन शातिर गैंग मेंबर्स को नारायणा थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी भी है। उनके खिलाफ रणजीत नगर थाना में भी कई मामले दर्ज हैं। उनके पास से लैपटॉप और लॉक तोड़ने वाला औजार भी बरामद किया गया है।