कांके: पुंदाग ओपी क्षेत्र में मारुति वैन चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Kanke, Ranchi | Sep 22, 2025 पुंदाग ओपी क्षेत्र में मारुति वैन चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे प्रेस रिलीज जारी कर पुलिस ने बताया कि मारुति वैन चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी रहबर खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रहबर खान से पूछताछ के बाद दो अन्य आरोपी दीपक गुप्ता और जैद अंसारी को गिरफ्तार किया गया।