वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी राजल नाजोल ने दो अभिक्त विशाल उर्फ विश्वा (27) पुत्र रतन डोम निवासी नदेसर एवं पवन उर्फ काला (23) पुत्र बैजू को कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 9 से गिरफ्तार किया गया है। विश्वा उर्फ विशाल के ऊपर 34 एवं पवन के ऊपर 8 मुकदमें दर्ज है।